Saturday 16 September 2017

कुछ शेर

हो सके तो रोक दो सांसें मेरी.... दिल जो धङकेगा____तो फिर याद तो तुम्हीं आओगे...!

ना जाने क्यों मुझे लोग मतलबी कह गए... इक तेरे सिवा दुनिया से मतलब नही मुझे....!

मैं कोई अख़बार नहीं जो हर रोज नयी कहानियां ओर किस्से तलाशते रहते हो मुझमें.....

कहाँ मिलता है कभी कोई समझने वाला..,, जो भी मिलता है समझा के चला जाता है...!

तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो„„„ मुस्कुराहट का रंग हमेशा ख़ूबसूरत ही होता है...! ..

सुनो एक बात बताओ___ हमेशा से ऐसे थे या अब हो गये हो_______?

खुल सकती हैं गांठें बस ज़रा से जतन से मगर„„ लोग कैंचियां चला कर,सारा फ़साना बदल देते हैं.……!

तुम कुछ नही हो मेरे....! मगर फिर भी ऐसा क्यों लगता है,कि तुम ही सब-कुछ हो मेरे...! ...

यूं तो गलत नही होते अंदाज चेहरे के, , , लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते हैं...! ..

गहरा दर्द छुपा होता है उनके दिल में अक्सर, .....जो लोग अमूमन हर बात में मुस्कुरा देते हैं.....! . . .

Saturday 26 August 2017

यही जिंदगी है...

विनोद खन्ना द्वारा लिखी गई आत्मकथा की खूबसूरत पंक्तियां ....

*"जब मुझे पर्याप्त आत्मविश्वास मिला.... तो मंच खत्म हो चुका था"....*

*"जब मुझे हार का यकीन हो गया तब मैं जीता......"*

*"जब मुझे लोगों की जरूरत थी... उन्होंने मुझे छोड़ दिया...."*

*"जब रोते हुये मेरे आँसू सूख गए.... तो मुझे सहारे के लिए कंधा मिल गया...."*

*"जब मैंने नफरत की दुनिया में जीना सीख लिया... किसी ने मुझे दिल की गहराई से प्यार करना शुरु कर दिया...."*

*"जब सुबह का इंतजार करते करते मे सोने लगा... सूर्य निकल आया....."*

यही जिंदगी है...
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या योजना बना रहे हैं आप कभी भी नहीं जान पाते हैं कि जीवन आपके लिए क्या योजना बना रहा है...
इसलिए हमेशा खुश रहो!!
अक्सर जब हम आशा खो देते हैं और लगता है कि यह अंत है भगवान ऊपर से मुस्कराते हैं और कहते हैं कि
शांत रहो वत्स...यह सिर्फ एक मोड़ है अंत नहीं...!!!

जवाब

"जब" "कोई" "तुम्हारा" "दिल" "दुखाये" "मजाक" "उड़ाए'
"तो" "चुप" "रहना" "बेहतर" "है",
"क्योंकि" "जिन्हें" "हम" "जवाब" "नहीं" "देते"...
"उन्हें" *वक्त* "जवाब" "जरुर" "देता" "है"!!
       
"जीवन" "का" "सबसे" "बड़ा" "गुरु" *वक्त* "होता" "है",
"क्योंकि" "जो" *वक्त* "सिखाता" "है"...
"वो" "कोई" "नहीं" "सीखा" "सकता"!!
       
"अपनापन" "तो" "हर" "कोई" "दिखाता" "है",
"पर" "अपना" "कौन" "है"...
"ये" "तो" *वक्त* "बताता" "है"!!
      
"किसी" "की" "मजबूरियाँ" "पे" "ना" "हँसिये"...
"कोई" "मजबूरियाँ" "ख़रीद" "कर" "नहीं" "लाता",
"डरिये" *वक्त* "की" "मार" "से"...
"बूरा" *वक्त* "किसी" "को" "बताकर" "नहीं" "आता"!!
        
"सदा" "उनके" "कर्जदार" "रहिये", "जो" "आपके" "लिये"...
"कभी" "खुद" "का" *वक्त* "नहीं" "देखते"!!
         
*वक्त* "की" "यारी" "तो" "हर" "कोई" "करता" "है" "मेरे" "दोस्त",
"मजा" "तो" "तब" "है"...
"जब" *वक्त* "बदल" "जाए" "और" "यार" "ना" "बदले"!!
       
"एक-दुसरे" "के" "लिये"...
"जीने" "का" "नाम" "ही" "जिंदगी" "है", "इसलिये" *वक्त* "उन्हें" "दो"...
"जो" "तुम्हें" "चाहते" "हैं" "दिल" "से"!!
             
www.sherkavi.blogspot.in
        

मुकद्दर

चूम लिया करो
हर गम को मुकद्दर मानकर
यारों...
जिंदगी जैसी भी है
आखिर है तो अपनी ही...!!!

Saturday 12 August 2017

खैरीयत

*खैरीयत पूछने का ज़माना गया साहब*

*आदमी ऑनलाइन दिख जाये*

*तो समझ लेना सब ठीक हैं ।*

रुठने का हक

*रुठने का हक़ तो अपने ही देते हैं...*
परायों के सामने तो मुस्कुराना ही पड़ता है..

हालात

रिश्तो को वक़्त और हालात बदल देते हैं,

अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते हैं।

जख्म

कांटों से क्या गिला वो तो
          मजबूर हैं अपनी फितरत से

तकलीफ तो तब हुई जब
          फूल भी जख्म देने लगे

शमशीर

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के
सीने में शमशीर हो गए
जो लड़े ,जो मरे ,वो शहीद हो गए,
जो डरे,जो झुके ,वो वज़ीर हो गए

बिछड़ना

ऐसा करो, बिछड़ना है तो, रूह से निकल जाओ,
रही बात दिल की, उसे हम देख लेंगे..