तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं..!
..........मेरा भी वजूद है,मैं कोई आइना नहीं..!!
Saturday, 11 March 2017
मुमकिन नहीं..!
भरोसा
"प्यार"... गहरा हो या न हो...
पर "भरोसा".... "बहुत गहरा होना चाहिये"... ❤
दुआ
*दुआ का रंग नहीं होता*
*मगर ये रंग ले आती है*
हौसला
*कैसे कह दूँ कि ''थक''गया हूँ मैं*
*अपने''परिवार''का हौसला हूँ मैं !!*
लफ्जो की दहलीज
*लफ्जो की दहलीज पर ,घायल ज़ुबान है......!!*
*कोई तन्हाई से तो कोई, महफ़िल से परेशान है.....!!*
एहसास
*फासलों का एहसास तो तब हुआ साहब....*
*जब मैंने कहा "मैं ठीक हूँ", और उसने मान लिया....*
गलिया
*आखिर क्यों रिश्तो की गलिया इतनी तंग हैं...*
*शुरुवात कौन करे, यहीं सोच कर बात बंद है...*
सुबह-शाम
*सुबह-शाम एक-एक बार दिख जाया करो*
*डॉक्टर ने कहा है दवा वक्त पर लेते रहना.*
लफ़्ज़ों की जरुरत
ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है*
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े*
Sunday, 5 March 2017
अधूरी
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है……