Saturday, 17 December 2016

ज़िन्दगी की किताब

चंद पन्ने क्या फटे # ज़िन्दगी की किताब के...!!
ज़माने ने समझा हमारा #दौर ही ख़त्म हो गया...!!

Thursday, 15 December 2016

यादें पीछे छोड़ चला..

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

उम्र

शोर की तो उम्र होती है,

ख़ामोशी सदाबहार है..!!
          

अदरक

अदरक की गाँठों जैसा है कैरेक्टर अपना..

उतना ही सुधरे हम जितना कूटे गये..

हासिल

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,                     
बस हम गिनती उसी की करते है,,,,,,जो हासिल ना हो सका....

Tuesday, 13 December 2016

सर्जिकल स्ट्राइक मेरे दिल की

काश एक सर्जिकल स्ट्राइक मेरे दिल की भी हो बिन बताए...???

तुझे भी तो पता चले तेरी चाहत के कितने कैंप लगा रखे हैं मैंनेl

दिल-ए-गुमराह

|| दिल-ए-गुमराह को काश मालूम होता,

मोहब्बत दिलचस्प होती है तब तक, जब तक नहीं होती ||

मोहब्बत

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे खतम...।

ये वो जुल्म हैं जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं...

Monday, 12 December 2016

मेहनत का नशा...

विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा...
जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ...!!!

नहाया हुआ सरदार

अर्ज़ किया हैं
खिड़की खुलीं जूल्फे गिरी
सामने हुस्न का दीदार था
वाह वाह फिर क्या...
.
.
.
.
.
.
फिर क्या जूल्फ़े हटी क़िस्मत फूटी
वो नहाया हुआ सरदार था??