इंतजार किया है तेरा इतना वहाँ की,
अब आने जाने वाले वाले हर शख्स की आहटे पहचानता हूँ !! ❣
Wednesday, 23 November 2016
इंतजार
Monday, 21 November 2016
Hum bhi kya shakhs hain
Kabhi is topi aur kabhi us pagdi me aatye hain
Hum bhi kya shakhs hain ,har dharm me samatey hain.
Baat alag hai, logo ko pasand nahi hai ye aata
Mai unka bhi khayal rakh leta gar kaam chal jata.
Mushkil unki hai unka bhi dharm manta hoon mai.
Kafir kaise kahain mujhko, jamini haqiqat janta hoon mai.
Har jeet ki ladai me to keval janver shamil hain
Sirf insaniat ki bhasha meri kul tamil hai.
Monday, 7 November 2016
खुदग़रज़
रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों
दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं..!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में ..
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है ..
2 वक़्त की रोटी कमाने में।. . .
.
Saturday, 5 November 2016
हक़दार
अभी तक समझ नहीं पाये तेरे इन फैसलो
को ऐ खुदा..!
.
उसके हक़दार हम नहीं...
या....
हमारी दुआओ में दम नहीं.
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या
होगी।
रिश्ते
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहजे याद रखता हूँ
सर-ए-महफ़िल निगाहें मुझ पे जिन लोगों की पड़ती हैं
निगाहों के हवाले से वो चेहरे याद रखता हूँ
ज़रा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
कि जिन पे बोझ मैं डालू वो कंधे याद रखता हूँ
दोस्ती जिस से कि उसे निभाऊंगा जी जान से
मैं दोस्ती के हवाले से रिश्ते याद रखता हूँ
Friday, 4 November 2016
ज़मीं
आसमां में मत दूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीं भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है..
ग़म
मैंने दरवाज़े पे भी ताला लगा कर देखा लिया...पर ग़म फिर भी समझ जाते है कि मैं घर में ही हूँ...!!
साहिल
साहिल पे बैठे यूँ सोचते हैं आज
कौन ज्यादा मजबूर है
ये किनारा जो चल नहीं सकता
या वो लहर जो ठहर नहीं सकती.....!!
Wednesday, 2 November 2016
इश्तेहार
रोनकें कहां दिखाई देती है अब पहले जेसी ...!!
अखबारों के इश्तेहार बताते हैं .. कोई त्यौहार आया है।..!!
गुलफाम
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको यह दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.